स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़कर वापस आ रही स्कूल वाहन में लगी आग। वाहन कोई विधार्थी नहीं था,चालक एवं परिचालक ने वैन से कूदकर किसी तरह बचाई अपनी जान
A school vehicle returning after dropping school children to their homes caught fire. There was no student in the vehicle, the driver and conductor somehow saved their lives by jumping out of the van
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ। जनपद मऊ के दरगाह के पास शुक्रवार की शाम एक स्कूली वैन में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी वैन जलकर राख हो गई। वैन के चालक एवं परिचालक ने किसी प्रकार वैन से कूद कर अपनी जान बचाई। संयोग रहा कि वैन स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़ कर वापस आ रही थी। उस समय वैन में केवल चालक और खलासी थे। इस लिए कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि यदि घटना के समय वैन में स्कूली बच्चे होते तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
बच्चों को उनके घर छोड़ कर लौटते समय हादसा।
बताया जा रहा है कि साधु पब्लिक स्कूल बासु नगर,दरगाह की स्कूल वाहन विधार्थियो को उनके घर छोड़ कर वापस आते समय जब वह मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत सद्दोपुर जुरेन्दा गाँव के पास असना-दरगाह मार्ग पर पहुची तभी यह हादसा हुआ। शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक उसमें आग लग गई । स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार प्रयास कर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची।घटना के संबंध में साधु पब्लिक स्कूल के बड़े बाबू सुरेंद्र राम का कहना था कि किसी स्कूली बच्चे को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। वैन में सवार सभी बच्चे उनके घर पहुंचा दिए गए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। स्कूली वैन के चालक एवं परिचालक दोनों सुरक्षित हैं।