महंगाई व बेरोजगारी को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार को घेरा

UP Congress President Ajay Rai surrounded the government on inflation and unemployment

लखनऊ, 15 जुलाई: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार से सवाल किया है।

सोमवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए अजय राय ने प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश के लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ” मोदी जी पूरे देश में गुजरात मॉडल के नाम पर आए थे। आप उनके प्रदेश में बेरोजगारी का आलम देख सकते हैं, मैं गुजरात मॉडल की बात कर रहा हूं। बेरोजगारी हर जगह है, लेकिन मैं आपको गुजरात की बात बता रहा हूं। ”

जेपी नड्डा के बयान का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बेरोजगारी को लेकर बयान आया था कि, जो अनपढ़ हैं, सिर्फ उनको ही बेरोजगारी दिखती है, ऐसे तो यहां जितने लोग बैठे हैं, सभी अनपढ़ हुए। उन्होंने कहा कि बीएचयू में छात्रा के साथ जो हुआ, उसमें भारतीय जनता पार्टी के लोग शामिल हैं।

बेरोजगारी को लेकर आईएलओ की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता ने कहा, “बेरोजगारी को लेकर आई आईएलओ की रिपोर्ट के अनुसार अगर इस देश में 100 लोग बेरोजगार हैं, तो उसमें से 83 युवा हैं। उत्तर प्रदेश की हालत बहुत खराब है, यहां बेरोजगारी चरम पर है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, किसी भी क्षेत्र में सरकार की व्यवस्था सही नहीं है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल आज सस्ता मिल रहा है, लेकिन सरकार जनता को कोई लाभ नहीं पहुंचा रही है।

Related Articles

Back to top button