Azamgarh :ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने बताई क्षेत्रीय विकास की उपलब्धियां
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने बताई क्षेत्रीय विकास की उपलब्धियां
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल महराजगंज (आजमगढ़)
स्थानीय विकास खण्ड प्रमुख सुनीता देवी के प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए आगामी वर्षों की विकास परियोजनाओं को मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ बीते 25 वर्षों से कायम एक ही परिवार के वर्चस्व को तोड़ते हुए मुझ जैसे गैर राजनैतिक व्यक्ति को सेवा की जिम्मेदारी दी है मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं । अबतक के कार्यकाल में मैनै बहुत से विकास कार्य किये हैं तथा आगामी दिनों में भी बहुत से जनोपयोगी कार्यों को जनता को समर्पित करने का प्रयास करूंगा ।
उन्होंने कहा कि विकासखंड अंतर्गत बाढ़ एक प्रमुख समस्या है जिसको मैंने अपने जीवनकल में नजदीक से देखा और महसूस किया है । इस समस्या के समाधान के लिए मेरे द्वारा समय समय पर शासन प्रशासन को अवगत कराने के साथ महुला गढ़वल बांध पर औघड़गंज और चिकनहवा बाजार में बाढ़ पीड़ितों के प्रवास के लिए दो रैन बसेरा तथा दो सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है । ताकि बाढ़ पीड़ित बाढ़ के समय यहां पर सुविधाजनक प्रवास कर सकें । क्षेत्र के प्रमुख चट्टी-चौराहों पर 45 हाई मास्क लाइट और शुद्ध पेयजल का इंतजाम किया गया है । गांवों में 2000 स्ट्रीट लाइट लगाने व कई गांवों में वर्षों से विवादित जल जमाव व रास्ते की समस्या का समाधान कर नाली, आरसीसी व इण्टरलाकिंग का कार्य मेरे द्वारा कराया गया । बचे हुए कार्यकाल के दौरान मैंने यह परियोजना बनाई है कि विकासखंड के सभी गांवों को एक दूसरे गांव से जोड़ने के लिए अच्छे संपर्क मार्गों का निर्माण कराया जाएगा तथा जहां कहीं भी जल जमाव आदि की समस्या होगी उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान कर विकास कार्य कराया जाएगा ।