आजमगढ़ जिले के आईटी कॉलेज में 21 सितंबर को रोजगार मेला का होगा आयोजन
रिपोर्ट:रज्जाक अंशरी
आजमगढ़:अतरौलिया / रोजगार मेला 21 सितंबर को होगा आयोजित । क्षेत्र के मदियापार बाजार में संचालित जय मंगल आई टी आई कॉलेज में 21 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिससे नामी गिरामी कई कंपनियां शामिल होंगी। इस बात की जानकारी देते हुए विद्यालय के व्यवस्थापक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव ने बताया कि 21 सितंबर को विद्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया गया है जिसमें NSDC, विप्रो इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ,पुखराज हेल्थ केयर ,ब्राइट फ्यूचर जैसी बड़ी कंपनिया शामिल होंगी। इन कंपनियों द्वारा हेल्पर, स्टोर कीपर, स्टोर कीपर, सुपरवाइजर, इलेक्ट्रीशियन, सेल्स मैनेजर, आदि पदों के लिए हाई स्कूल से लेकर ग्रेजुएट तक सैकड़ो महिला एवं पुरुषों की भर्ती दुबई, गाजियाबाद ,कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़, प्रयागराज आदि कार्य स्थलों के लिए की जाएगी ।उक्त कंपनियों द्वारा आकर्षक वेतन भी कर्मचारियों को दिया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक छात्रों को इस मेले में सम्मिलित होने की अपील किया।