भारतीय परंपरा एवं पर्यावरण का प्रतीक है कल्पवास मेला: डीएम

श्री कल्पवास मकर माघ मेला का सपरिवार डीएम व एसपी ने किया मां गंगा का पूजा-अर्चना

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। काशी-विंध्य-प्रयाग के महासंगम स्थल महातीर्थ सेमराधनाथ धाम में कल्पवास के 30वें वर्ष के अवसर पर श्री कल्पवास मकर माघ मेला का सपरिवार बुधवार को डीएम विशाल सिंह, एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने मां गंगा का पूजा-अर्चना किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन एवं धर्म ध्वजा पताका स्थापित कर प्रतीकात्मक शुभारंभ किया।

इस दौरान डीएम ने सपत्नीक व एसपी ने बाबा सेमराधनाथ धाम में भगवान शिव पर जलाभिषेक कर भदोहीवासियों के सर्व कल्याण के लिए कामना किया। तत्पश्चात् नव वर्ष पर दर्शन पूजन करने आए दर्शनार्थियों को नूतन वर्ष की मंगलकामनाएं देते हुए आत्मीय भाव से उनका कुशल क्षेम पूछा। गंगा तट पर मां गंगा का निर्मल एवं अविरल सतत धारा के लिए वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पूजन अर्चना किया। धर्म ध्वजारोहण कर भारतीय सनातन धर्म एवं आस्था का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया। गुरू मंहत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। डीएम ने श्री कल्पवास मकर माघ मेला की भव्यता को देखकर इसे प्रस्ताव बनाकर प्रांतीय मेला घोषित करने के लिए शासन को भेजने का आश्वासन दिया। साथ ही धर्मार्थ कार्य विभाग या पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर गेस्ट हाउस निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। पूरे मंदिर व मेला क्षेत्र में शौचालय, पेयजल व अस्पताल की उपलब्धता पर जोर दिया। एसपी ने पूरे कल्पवास मेले क्षेत्र का भ्रमण कर शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ.दिव्या सिंह ने महिलाओं, बालिकाओं को और अधिक स्वावलंबी बनाते हुए उनके सशक्तिकरण पर बल दिया।

इस मौके पर एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, मेला प्रभारी एवं एसडीएम अरूण गिरि, सीओ चमन सिंह चावड़ा,

एडिशनल एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन विद्युत, डीआईओ डॉ.पंकज कुमार, मंहत करुणाशंकर दास, प्रधान सेमराध आलोक कुमार सिंह, अध्यक्ष माघ मेला समिति रामबली सिंह, अजित प्रताप सिंह, नरेंद्र शुक्ला, शेरबहादुर, दिनेश सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button