अलाव और रैन बसेरा का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जरूरतमंद व असहाय वर्ग के लोगों को वितरित किया गया कंबल

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति ठंड में रात्रि में न रहे। इसको लेकर डीएम विशाल सिंह ने रात्रि के समय ज्ञानपुर में अलाव और रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण कर उनके द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

इस दौरान डीएम ने अलाव की स्थिति, रैन बसेरे की साफ-सफाई और वहां उपलब्ध सुविधाओं को परखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड में बाहर न रहे। डीएम ने जनसामान्य से अपील किया कि अगर कोई व्यक्ति ठंड में परेशान हो तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। ताकि समय पर सहायता पहुंचाई जा सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आगंतुक रजिस्टर, साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय, बिस्तर इत्यादि सुविधाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर में उन्होंने अलाव का भी निरीक्षण किया। प्रमुख स्थलों पर अलाव जलते हुए पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद व असहाय वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया।

इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एसडीएम अरुण गिरी, तहसीलदार अजय सिंह,

ईओ राजेंद्र दुबे, आरके रवि तिवारी, आपदा लिपिक सौरभ श्रीवास्तव, आपदा विशेषज्ञ अंकित कुमार सिंह

आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button