पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा बिक्री में लिप्त गिरोह का अभियुक्त 

कब्जे से पुलिस ने किया एक किलो 336 ग्राम नाजायज गांजा बरामद

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। गांजा बिक्री के अवैध कारोबार में लिप्त गिरोह का एक शातिर अभियुक्त बुधवार को सुरियावां थाना की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके कब्जे से पुलिस ने प्लास्टिक के झोले में एक किलो 336 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया।

इस दौरान एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के पूर्णतया रोकथाम एवं अवैध कारोबार में लिप्त मादक कारोबारी तथा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। उस अभियान में आज स्थानीय थाना की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर अभोली तिराहा के पास से गांजा बिक्री के अवैध कारोबार में लिप्त गिरोह के शातिर अभियुक्त काशीराम गौतम पुत्र शोभई राम उर्फ शोभराम निवासी अभोली थाना सुरियावां को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक के झोला में एक किलो 336 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button