ब्रेकिंग न्यूज़ अयोध्या:आखिर वह घड़ी समाप्त हो गई 5०० सालों का इंतजार खत्म आज प्रभु श्री राम अपने गर्भ ग्राह में अपना स्वरूप लेकर स्थापित हो गए अब बस 22 जनवरी का ही इंतजार रहेगा जब इनमें प्राण प्रतिष्ठा की पूजा होगी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
सुपरफास्ट टाइम
प्रशांत शुक्ला ब्यूरो
चीफ अयोध्या
आज सुबह की सबसे बड़ी खबर यह है कि प्रभु श्री राम जी की मूर्ति का स्वरूप अपने गर्भ ग्रह में स्थापित हो गए आज पूरे भारतवर्ष को बहुत ही बड़ी खुशी की पाल है की प्रभु श्री राम जी का जो वनवास था एक 14 वर्षों का वह तो था ही लेकिन एक वनवास ऐसा भी था जो 500 सालों से इंतजार कर रहे थे की कब हमारा भी महल होगा फिर से और मैं उसमें विराजमान हूंगा आज प्रभु श्री राम जन्मभूमि गर्भ ग्रह मैं स्थापित किया गया अब बस सभी भारतवासियों को उसे क्षण का जोर-शोर से इंतजार है जब माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का पूजन किया जाएगा और वह क्षण ऐतिहासिक क्षण होगा जो कभी भी ना भूलने वाला क्षण होगा सभी भारतवासियों के लिए इसमें अयोध्या के साथ-साथ उनको भी नमन किया जाना चाहिए जो अपने खून से इस क्षण को आज संजीव किया है,यह ऐसा क्षण है जो किसी भी हिंदुत्व को गर्व होना चाहिए यह ऐसा ऐतिहासिक क्षण है जो एक अमित छाप अपने पीछे छोड़ जाएगी ।