जल निकासी की समस्या को लेकर लोगों ने उपजिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन।
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेश बाबू परसौनी
के महिलाओं ने जल निकासी की समस्या को लेकर तहसील पर प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बताया कि महेन बाबू परसौनी में सभी घरो का गंदा पानी रोड पर हम सभी के घरों में जाता है। हम लोगों को रहने के लिए कहीं पर गांव में जगह नहीं है हम लोगों के घरों तक लोगों के गंदे पानी आ गए हैं जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है।
गांव की महिलाओं ने बताया हम सभी भुमिहीन है हम लोगों को घर बनवाने के लिए जगह जमीन नहीं है हम लोगों के टोले के बीचो बीच में छोटी सी पोखरी है जो हमेशा पानी से भरा रहता है यहां पर कई बार दुर्घटना होते-होते बचा है। इस पानी को यदि पास के बड़ी पोखरी है यदि उससे जोड़ दिया जाए आसानी से पानी निकल जाएगा नहीं तो हम लोगों के बच्चों एवं हम लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है।
इस दौरान लाल बिहारी, बिन्नू देवी, विमला, सपना के साथ अन्य महिलाएं मौजूद रही।