नववर्ष की पूर्व संध्या पर एसपी ने दिया 125 लोगों को उनका मोबाइल

गिरे व खोए मोबाइल फोन को बरामद कर ज्ञानपुर के पुलिस लाइन सभागार में सुपुर्द किया गया उनके वास्तविक स्वामियों में 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन व एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह ने कुल-125 गिरे व खोए विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस लाइन सभागार ज्ञानपुर में उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 23 लाख रुपए की होगी। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सभी ने पुलिस का आभार जताया।

इस दौरान एसपी ने जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त खोए व गिरे मोबाइलों से संबंधित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए एसओजी, स्वाट व सर्विलांस की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया था। मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास से विभिन्न कंपनियों के कुल-125 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को बरामद कर लिया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख रूपए का होना बताया जा रहा है। एसपी व एएसपी ने बरामद सभी मोबाइल को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। इसके पूर्व 29 अगस्त 2023 को 101 मल्टीमीडिया मोबाइल अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए, 31 दिसंबर 2023 को 152 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट कीमत करीब 25 लाख रुपए, 26 अप्रैल 2024 को 101 मल्टीमीडिया मोबाइल अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए, 6 सितंबर 2024 को 121 मल्टीमीडिया मोबाइल अनुमानित कीमत 21 लाख रुपए व आज 31 दिसंबर 2024 को 125 मल्टीमीडिया मोबाइल अनुमानित कीमत 23 लाख रुपए सहित कुल-600 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन कीमती करीब एक करोड़ 4 लाख रुपए बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। बरामद करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक बृजेश सिंह, हेड कांस्टेबल अजय यादव, हरिकेश यादव, बृजेश सुर्यवंशी, धीरेंद्र श्रीवास्तव, कांस्टेबल हिमांशु सिंह, गोपाल खरवार, नीरज यादव, प्रवेश कुमार, सेराफुल, अहम सिंह, प्रिन्स भार्गव व प्रत्युष पाठक स्वाट व सर्विलांस टीम शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button