सहकारी बैंक घोसी एवं मोहमदाबाद शाखा के 55 खातो रुपए19 लाख से अधिक के गबन को लेकर दो कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर शाम जिला सहकारी बैंक मऊ के उपमहा प्रबंधक मनोज कुमार की तहरीर पर गबन का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दिया है।
दर्ज मुकदमा के अनुसार जिला सहकारी बैंक मऊ उच्च अधिकारी की जाच में प्रकाश में आया कि सहकारी बैंक घोसी के 38 खातो से रुपए 1484788 का गबन एवं मोहमदाबादगोहना शाखा के 17 खातो से रुपए 1979152 गबन प्रकाश में आया । जाच में गबन मे दो कर्मचारियों रमाशंकर यादव एवं सुमन देवी की संलिप्तता मिली। इसको लेकर दोनों को पहले ही निलम्बित कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने जिला सहकारी बैंक मऊ के उपमहाप्रबंधक मनोज कुमार की तहरीर पर रुपये 1989152 के गबन को लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।