आइडियल पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष मऊ को देखने पहुंचे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आफताब आलम
National Treasurer Aftab Alam reached Mau to meet the District President of Ideal Journalist Organization
मऊ:उत्तर प्रदेश:आइडियल पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष मऊ अशोक श्रीवास्तव का हाल-चाल जानने संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार तथा संपादक आफताब आलम मऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचे। बताते चले कि अभी हाल ही में मऊ जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं आइडियल पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष मऊ अशोक श्रीवास्तव एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा था, और अब वह स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार तथा संपादक आफताब आलम अपनी पूरी टीम के साथ जिला अध्यक्ष मऊ के आवास पर पहुंचे और उनसे उनका हाल तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा द्वारा जिला अध्यक्ष मऊ से मोबाइल फोन पर वार्ता की गई तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें शुभकामना दिया। संगठन को मजबूत बनाने हेतु भी चर्चा की गई तथा आगे की रणनीति पर विचार किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आफताब आलम के साथ रूपेंद्र भारती नूर मोहम्मद अंसार अहमद बने खान तथा आफताब अहमद भी मौजूद रहे।