किराए पर बुक की गई पिकअप, चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर पिकअप लेकर हुए फरार
Ambedkar नगर/आजमगढ़: किराये पर व्यापारिक वाहन बुलाए गए अज्ञात लोगों ने चालक को जबरन चार पहिया वाहन में ले लिया और उसे नशीला पदार्थ सुंघा बेहोश कर पड़ोसी जिला आजमगढ़ में छोड़ दिया और वाहन लेकर फरार हो गया। जलालपुर पहुंच कर याचिका पत्र देकर वाहन मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई,। सूचना पर कोतवाल जलालपुर ने घटना स्थल पहुंच कर सीसी कैमरों की फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना बसखारी के ग्राम पंचायत फूलाडा निवासी अनुराग यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह भाड़े की पिकअप वाहन चलाता है,। 27 दिसंबर को कुछ अज्ञात व्यक्ति ने गोरखपुर जाने की बात की और जलालपुर क्षेत्र के मित्तूपुर रोड से ओलावृष्टि की बात हुई।पीड़ित ने बताया कि निश्चित समय पर जब वह मित्तूपुर रोड पर पहुंचा तो वहां से पहले वहां मौजूद चारपहिया वाहनों से मौजूद अज्ञात लोगों ने उसे अपने वाहनों से जबरिया में ले गए और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर दिया और आजमगढ़ जिले में ले गए। एकांत स्थान पर छोड़ दिया। जब उसे पता चला तो उसने किसी तरह घर पहुंच और घटना स्थल से पिकअप गाड़ि गायब कर दी। शिकायत पर कितवाल जलालपुर घटना स्थल पर पहुंच कर बताया कि घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों में जांच की कोई घटना सामने नहीं आई है और पीड़ित घटना का सही समय भी नहीं बताया जा रहा है।