चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल को पुजारी और ग्रंथियों की याद आ रही : हर्ष मल्होत्रा

[ad_1]

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना’ पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब मस्जिद के इमाम को सैलरी देते थे, उस समय ग्रंथि और पुजारियों की याद नहीं आई, लेकिन चुनाव से ठीक पहले उनकी याद आ रही है।

भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “उनको अभी ऐसे बहुत से लोग याद आएंगे। ये पिछले 10 साल से विशेष समुदाय के धार्मिक स्थान पर काम करने वाले लोगों को सैलरी देते रहे हैं। जब मस्जिद के इमाम को सैलरी दे रहे थे, उस समय गुरुद्वारे के ग्रंथि और मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी की इन लोगों को याद नहीं आई, अब आज क्यों आ रही है। आज इसलिए वो लोग याद कर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में एक-डेढ़ महीने बाद चुनाव है।”

भाजपा नेता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल झूठे आदमी हैं। आज तक जितनी भी घोषणाएं की हैं, वह पूरी नहीं की। लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं को 1,000 रुपए की बात कही थी, फॉर्म भरवा रहे थे, वह फॉर्म अभी भी उनके कार्यकर्ताओं के पास भरे हुए रखे हैं, अभी तक पूरा नहीं किया। उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव के समय वहां की माताओं और बहनों को 1,000 रुपए देने की बात कही थी, लेकिन आज तक नहीं दिए। ऐसे में वो चुनाव के बाद पैसे देने की बात क्यों कर रहे हैं? क्योंकि उनको पता है कि चुनाव के बाद आना नहीं है, ऐसे में लालच दे दो।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर सरकार को आर्थिक मदद करनी होती है, तो उसके लिए बजट का प्रावधान होता है। उन्होंने दिल्ली में महिलाओं को 1,000 और 2,100 रुपए देने की बात कही। दिल्ली में उनकी अपनी सरकार है। कैबिनेट में एक कागज वितरित कर दिया, कैबिनेट से कोई नोट विधानसभा नहीं भेजा। पहले वो इसको विधानसभा में भेजें। विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाएं। मंदिर के पुजारियों के लिए भी वो सिर्फ घोषणा नहीं करें, बल्कि इसका बजट पास करें।”

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button