आजमगढ़:युवक ने नदी के किनारे मँडई मे फांसी लगाकर की आत्महत्या
Azamgarh: Youth commits suicide by hanging himself in riverside mandai
गंभीरपुर से पद्माकर मिश्रा की रिपोर्ट
आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छाऊ में बीती रात बदरुद्दीन 40 वर्ष पुत्र हुकुमदार निवासी मुड़ैला थाना लाइन बाजार जौनपुर गांव के बाहर नदी के किनारे एक मँडई मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी। जानकारी के मुताबिक बदरुद्दीन 40 वर्ष पुत्र हुकूमदार निवासी मुडैला थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर की ससुराल गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छाऊ गांव मे नबी अहमद के घर ससुराल है
और वह ससुराल मे ही पत्नी और बच्चो के साथ रहता था शनिवार की रात्रि मे बदरुद्दीन शराब पीकर घर पंहुचा तो रोज शराब पीने के कारण पत्नी सहनाज से उसका विवाद हुआ उसके बाद वह गांव के बाहर नदी के किनारे एक मँडई मे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दी। मृत्यु की सूचना मिलने के बाद पत्नी शहनाज का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक एक पुत्र समीर 15 वर्ष व एक पुत्री इरम 12 वर्ष का पिता था।