4.500 किलो ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन किया गया जब्त 

पॉलीथिन उन्मूलन महाअभियान चलाकर ऐसे दुकानदारों से वसूला गया 2200 रुपया जुर्माना

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में पॉलीथिन उन्मूलन के तहत महाअभियान चलाया गया। महाअभियान चलाकर दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें 2200 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही 4.500 किलो ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में नगर में पॉलीथिन उन्मूलन महाअभियान चलाया गया। उनके नेतृत्व में गठित नगर पालिका परिषद की टीम ने नगर के विभिन्न स्थानों पर महाअभियान चलाकर दुकान पर छापेमारी कि कार्रवाई की। इस छापेमारी की कार्रवाई के कारण नगर के उन स्थानों के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। नगर पालिका परिषद की टीम ने छापेमारी के दौरान 4.500 किलो ग्राम प्रतिबंधित

पॉलीथिन को बरामद किया। जहां पर उनसे टीम ने 2200 रुपया जुर्माना की भी वसूली की। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने कहा कि जिस पॉलीथिन को प्रतिबंधित किया गया है। उसका अभी भी प्रयोग हो रहा है। जबकि दुकानदारों सहित लोगों को भी बताया जा रहा है कि ऐसे प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें। कपड़े से बने थैले में ही सामान ले। लेकिन इसके बावजूद भी प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न थमने के कारण पॉलीथिन उन्मूलन के लिए यह महाअभियान चलाया जा रहा है। जो निरंतर चलता रहेगा और छापेमारी के दौरान जहां भी प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलेगा। उसे जब्त करने के साथ ही उन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

Related Articles

Back to top button