25 जायरीनों का जत्था सफर-ए-उमरा पर हुआ रवाना
उनको फूल माला पहनाकर व गले मिलकर पुरन: आंखों से लोगों ने किया रवाना
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जनपद के विभिन्न स्थानों से शनिवार को 25 जायरीनों का जत्था मुकद्दस सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुआ। जिसमें सबसे अधिक भदोही नगर के जायरीन शामिल रहें। लोगों ने “रोएगा जब उम्मती खैरुल वरा के सामने, आक़ा मैं शर्मसार हूं अपने खता के सामने’ कुछ इस तरह के अशआर को पढ़कर जायरीनों को उमरा के लिए रवाना किया।
इस दौरान नगर के बाजार सरदार खां से हाजी मुनीर अहमद अंसारी के साथ काफी लोग उमरा के लिए रवाना हुए। मेहमान-ए-रसूल से मुलाकात करने वालों की भीड़ उनके घर पर लगी रही। मुलाकात करने वाले लोगों ने जायरीनों को फूलों का हार और गुलदस्ता देकर गले मिलें। उमरा के दौरान अपने तथा अपने परिवार के लोगों के लिए दुआ करने की दरख्वास्त की। उसके बाद सभी ने पुरन:आंखों से दयारे हबीब स.के लिए उनको रुखसत किया गया। इस दौरान जायरीनों के सफर को आसान करने के लिए दुआ मांगी गई। जायरीनों को विदा करते समय “सुनहरी जाली मुबारक हो’ आदि नारे बुलंद किए गए। उमरा पर जाने वाले जायरीनों को वहां पर हर एक अरकान को पूरा किया जाएगा। 14 दिन में उमरा के अरकान को पूरी कर वें स्वदेश लौट जाएंगे।
इस मौके पर मो.हसनैन अंसारी, हाफिज तबरेज, कारी माज, अनवर अली, रेहान नवाज, वकील अहमद, सोनू अली, शादाब अहमद, मुजम्मिल अंसारी, फैजान अहमद, जमशेद अंसारी व इंतखाब आलम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।