घाघरा नदी खतरे के निशान से एक मीटर 30 सेंटीमीटर ऊपर
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया,
बरहज : सरयू नदी का बरहज थाना घाट पर बने बाढ़ मापक के अनुसार बुधवार नदी का जलस्तर 67.80 मीटर दर्ज किया गया। जो खतरे के निशान 66 मीटर 50 सेमी से एक मीटर 30 सेमी उपर है। ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर दहशत में हैं। ग्रामीणों को गांव व टोलों में पानी घुसने का डर सताए जा रहा है। दियारा क्षेत्र के बिशुनपुर देवार में जल स्तर बढ़ने से पहले से ही आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई है। सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से लोगों को गांव और टोला में पानी घुसने लगा है। परसिया देवार के दश रसिया टोला के कई घरों में पानी घुस गया है जिससे लोग सहमें हुए हैं लोगों को शाम ढलने के बाद सांप, बिच्छुओं का डर सताई जा रही है। नगर के रगड़ गंज, पैना,मेहिवा, नीलकंठ मंदिर से मुक्ति धाम जाने वाले सड़क पर जलभराव हो गया है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी, कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का खाना है कि जिस रफ्तार से घाघरा नदी स्थान पर है कहीं 98 की बाढ़ की ना हो जाए लोगों में काफी डर समाया हुआ है घाघरा नदी के किनारे नगर के बसे हुए वार्डों में पानी घुसने लगा है जिसको लेकर लोग काफी हैरान और परेशान है।