रेल कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत। भाई की तहरीर पर ट्रेलरवाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के हड़हुआ गाव के पास वृहस्पतिवार को ट्रेलर के द्वारा मोटर साइकल को पीछे से टक्कर मार देने रेल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए मऊ जाते समय उसकी मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
पाली, बासगाव, गोरखपुर निवासी एवं सैदपुर में नियुक्त रेल कर्मचारी लक्षमीकांत राय पुत्र अखिलचंद राय छुट्टी लेकर घर आये थे। वृहस्पतिवार को अपनी मोटर साइकल से ड्यूटी पर फोर लेन होकर सैदपुर जा रहे थे। जब वह हड़हुआ गाव के पास पहुँचे तभी पीछे से आ रहे ट्रेलरट्रक ने टक्कर मार दिया। फलस्वरूप लक्ष्मी कांत राय गंभीररूप से घायल हो गए।सूचना पाकर पहुँचे कोतवाल राजकुमार सिंह ने लोगों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में भर्ती कराया। गंभीररूप से घायल लक्ष्मी कांत राय को डाक्टर ने मऊ रिफर कर दिया। रास्ते में मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई शशिकांत राय की तहरीर पर ट्रेलर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है। वही कोतवाली पुलिस ने भाग रहे ट्रेलर ट्रक को पकड़ कर कोतवाली लाई।