अपने पद की गरिमा भूल बैठे सीएमओ साहब, कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के छू लिए पैर
रिपोर्ट सुरेश पांडे
खबर गाजीपुर से है जहां सीएमओ डॉ सुनील पाण्डेय अपने पद की गरिमा भूलकर एक कार्यक्रम के मंच पर कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं ब्राह्मण समाज भी अपनी- अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहा है। दरअसल सत्यदेव कालेज बोरसिया में कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे तभी सीएमओ डॉ सुनील पाण्डेय मंच पर कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर का पैर छूते नजर आये तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।