साइकिल चलाने से सर्वांग व्यायाम होता है– सूबेदार यादव

हम सबने यह ठाना है पूरे भदोही को स्वस्थ बनाना है –अताउल अंसारी*

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोहीl अताउल अंसारी की अध्यक्षता में भदोही साइकिलिंग क्लब के कार्यालय पुरेगुलाब से एक पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी।

गोपीगंज के समाजसेवी अब्दुल गफ्फार अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और कहा कि साइकिल चलाना एक बेहतरीन योग है, सभी को आसपास के कार्य साइकिल से या पैदल करने चाहिए जिससे सभी स्वस्थ रहें। साइकिल यात्रा आरंभ होकर फुलबाग, सोनखरी, घुरीपुर, थानीपुर, इब्राहीमपुर, सिंहपुर, गिरधरपुर, ज्ञानपुर होते हुए जिला कारागार ज्ञानपुर पहुंची।

वहां पहुँचने पर जिला कारागार के अधीक्षक सूबेदार यादव ने सभी साइकिल चालकों का माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया और कहा कि प्रातः कालीन ऑक्सीजन का घनत्व बहुत ज्यादा रहता है और जैसे ही हम कोई योग व्यायाम करते हैं. साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर राजा बाजार, राजा पार्क, मुखर्जी पार्क, कुंवरगंज, पुरानी बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए जिला कारागार ज्ञानपुर में इसका समापन हुआ ।

*सभी ने मिलकर जिला कारागार ज्ञानपुर परिसर में 5 पौधे ( 2 जामुन, 2 गूलर 1 अनार ) लगाया और सभी को वृक्षारोपण के फायदे बताये गए।*

बताते चले की पुरेगुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा कई प्रदेश में पहुचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। वही अताउल अंसारी के इस पहल की लोगों मे खूब सराहना हो रही है।

साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी अध्यक्ष, अनुपम ओझा, जशवंत सिंह, मान सिंह, संजय उपाध्याय, अकरम अली, संजय उमर, राजीव जायसवाल, अबरार हाश्मी, अब्दुल कादिर, अनिल बिंद, प्रवीण सिंह टंडन, शिवम् उपाध्याय, प्रमोद मौर्या, कमलेश कश्यप, महमूद आलम, मंजूर आलम, जोहा अली, इम्तियाज़ अहमद, समीर शेख, महेंद्र यादव, अमन गुप्ता, मो0 हसनैन, प्रेम गुप्ता, मैनू अली, जीत सिंह, यथार्थ उमर, लक्ष्य सिंह, नदरा नाज़, अबु हुरैरा, अबु दर्दा समेत आदि रहे।

Related Articles

Back to top button