आजमगढ़:भूमि विवाद में महिला प्रधान समेत सात घायल
महराजगंज /आजमगढ़:स्थानीय थाना परिसर से मात्र 50 मीटर दूर प्रतापपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला प्रधान सहित कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भेजा जहां से तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया तथा चार लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है ।
प्रतापपुर ग्राम प्रधान संगीता देवी की सास सुराती देवी पत्नी रामविचार मौर्य की बैनामासुदा जमीन और विपक्षी श्रीराम यादव पुत्र स्व० हरिनाम की बतौर भूमिधरी जतायी जा रही हकबन्दी को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है । शुक्रवार को एक पक्ष द्वारा विवादित भूमि पर दीवार बनाए जाने की आपत्ति जताते हुए दूसरे पक्ष से की गई पूछताछ के बीच उत्पन्न हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया । जिसमें एक पक्ष से सुराती देवी, विजय मौर्य, हीरालाल मौर्य, संगीता देवी, रेनू देवी, प्रांजल तथा प्रवीण घायल हो गए । दूसरे पक्ष से संपर्क न होने के कारण घायलों की जानकारी नहीं मिल सकी । इस संबंध में विजय मौर्य पुत्र रामविचार द्वारा पुलिस को विपक्षी दो महिलाओं सहित कुल सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्रार्थना पत्र दिया गया है ।