भाजपा सरकार मे कानुन व्यवस्था ध्वस्त -विजय रावत । 

 

जिला संवाददाता ,देवरिया।

 

आज बरहज मे सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे मंगेश यादव के फ़र्ज़ी इन्टर की सी बी आई जाँच की माँग को लेकर प्रदर्शन इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की इस भाजपा सरकार मे इन्काउटर एक परम्परा बन गई है और इन इन्काउटर मे भी पी डी ए समाज प्रथम वरीयता पर है और इस भाजपा सरकार मे जितने भी इन्काउटर हुए उसमें साठ प्रतिशत पी डी ए समाज के लोगों का ही हुआ है आज उतर प्रदेश मे कानुन व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है आए दीन लुट हत्या बलात्कार की घटना आम हो गयी है जिसे सरकार रोक नहीं पा रही है और अपने नाकामियो को छुपाने के लिए एक जाती विशेष लोगों का नाम लेकर बदनाम कर रही है जिसे प्रदेश और देश की जनता देख रही है और आने वाले विधान सभा चुनाव मे प्रदेश की जनता अपना मत देकर हिसाब लेगी। इस दौरान मुख्य रूप से हरिन्द्र पाल मनोज सिह राहुल कुमार सजिव यादव राजेश विश्वकर्मा अनिल प्रजापति कौशल शर्मा विमलेश यादव विपिन सिह राजू पटेल सनोज कुमार रासजन अभिषेक सहीत इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button