खकनार पुलिस को मिली बड़ी सफलता – अवैध हथियार निर्माण में बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश
Khaknar Police got big success - big gang busted in illegal weapon manufacturing
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर। थाना खकनार पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी और निर्माण करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बरामद सामग्री में 8 अवैध देशी पिस्टल, 6 अर्धनिर्मित पिस्टल, 5 पिस्टल सांचे, 9 मैगजीन, 3 मैगजीन सांचे और हथियार बनाने के उपकरण शामिल हैं। कुल जप्त सामग्री की कीमत ₹2,06,750 बताई गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशानुसार एवं एएसपी अंतर सिंह कनेश और एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव तुरंत कारवाही करते हुए ,ग्राम पाचोरी में 24 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर टेम्पो वाहन में अपनी टीम के साथ जाकर दबिश दी । स्कूल के पास एक टपरी में अवैध हथियार निर्माण हो रहा था । पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टपरी को घेर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया कि पुलिस ने प्यारसिंग पिता सरदार सिंह (30 वर्ष) निवासी ग्राम गारी, थाना बिस्टान, जिला खरगोन को गिरफ्तार किया। उसके पास से 4 हस्तनिर्मित पिस्टल, 4 अर्धनिर्मित पिस्टल, 2 पिस्टल सांचे, 5 मैगजीन, 1 मैगजीन सांचा और औजार जप्त किया गया। हरविंदर पिता हरबनसिंग जुनेजा सिकलीगर (21 वर्ष) निवासी ग्राम पाचोरी के पास से 3 हस्तनिर्मित पिस्टल, 2 अर्धनिर्मित पिस्टल, 3 पिस्टल सांचे, 4 मैगजीन और औजार और विधि विरुद्ध बालक निवासी पचौरी के पास से 1 हस्तनिर्मित पिस्टल बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 699/2024 धारा 25 (1-B)(a), 25(1-A) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही संगठित अपराध की धारा 111 BNS भी जोड़ी गई है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शिवपाल सरयाम, उनि रामेश्वर बकोरिया, सउनि अशोक चौहान, सउनि अमित हनोतिया, सउनि तारक अली, सउनि प्रेमलाल पाल, सउनि महेन्द्र कुसमाकर, प्रधान आरक्षक मेलसिंह, सत्यभान, मुकेश, राजकुमार, निखिलेश आरक्षक मंगल पालवी, विजेन्द्र, गोलु, जितेन्द्र, आयुश, शुभम, महिला आरक्षक मीना मोरे, रजनी चौहान थाना गणपतिनाका, स्वाती थाना कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही।