55 वर्षीय भिखारी पुत्र फतिगंन की इलाज के दौरान हुई मौत। 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

बरहज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरा पांडे निवासी भिखारी, पुत्र फतिगंन से, कुछ दिन पूर्व भतीजे दिलीप से जमीनी विवाद चल रहा था लेकिन जमीनी विवाद कुछ दिन पहले समाप्त हो गया था । बदले की भावना से भतीजा दिलीप ने आखिरकार 20 दिन पूर्व इन्हें मार कर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया भिखारी का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था शनिवार को सुबह के 4:00 बजे भिखारी की मौत हो गई। मौत की सूचना आने पर घर में मातम छा, गया पत्नी श्रीमती देवी पति के मौत की सूचना पाकर दहाड़े मारकर रोने लगी भिखारी अपने पीछे दो पुत्र चंदन 28 वर्ष और सूरज 20 वर्ष एक पुत्री आस्था 24 वर्ष को छोड़ इस दुनिया से सदा के लिए अलविदा हो चले दोनों पुत्र अहमदाबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत है।

Related Articles

Back to top button