सिपाही और होमगार्ड पर सियार ने किया हमला काटा

रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद

बिंद्राबाज़ार/आज़मगढ़।गंभीरपुर थाना परिसर में इस समय सियार का आतंक चरम पर है और उससे सभी लोग भयभीत नजर आते हुए दिखाई दे रहे हैं सियार किसको और कब काट लेंगे इसकी कोई भनक तक नहीं लग पा रहा है।ताजा मामला गंभीरपुर थाना परिसर में देखने को मिला सोमवार की रात्रि में लगभग 9:00 बजे गंभीरपुर थाने पर तैनात कांस्टेबल अजीत पटेल व होमगार्ड चंद्र बदन चौहान के ऊपर सियार ने हमला कर दिया दोनों लोगों के मुंह और नाक पर बुरी तरीके से काटकर घायल कर दिया।थाने पर तैनात अन्य सिपाही काफी मशक्कत के बाद सियार के कब्जे से कांस्टेबल और होमगार्ड को बचाया।घायल कांस्टेबल और होमगार्ड को लोग एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।थाना परिसर में सियार द्वारा कांस्टेबल और होमगार्ड के ऊपर हुए हमले का काफी क्षेत्र में काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button