मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्याें व कर-करेत्तर कार्याें की हुई समीक्षा बैठक
आईजीआरएस की समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक शिकायतकर्ता से संबंधित अधिकारियों को डीएम ने लगाई कड़ी फटकार
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों, राजस्व न्यायालयों व कर-करेत्तर कार्याें की सोमवार को समीक्षा बैठक डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने आईजीआरएस की समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक शिकायतकर्ता से संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं लगकर उन उसका निस्तारण करने और रैंक सुधारने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान डीएम ने सभी एसडीएम निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में न हो समय रहते शिकायत का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। नही तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने धारा 24 में तहसील ज्ञानपुर व औराई के खराब प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। भूमि आवंटन पट्टा, मत्स्य पट्टा, कुम्हारी पट्टा आवंटन, भूलेख, ई-परवाना आदि पर बल दिया। वसूली प्रमाण पत्र की डी श्रेणी आने पर जिसमें ज्ञानपुर में वसूली 40 फीसदी हुई। 60 फीसदी बाकी है पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली पर बल दिया। डीएम ने विभागवार आरसी सबसे ज्यादा बैंक के बाद संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए वसूली बढ़ाने पर बल दिया। जिसके लिए उन्होंने प्रत्येक शनिवार एडीएम को संबंधित विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग को गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने व प्रवर्तन कार्य करते हुए ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को अनुपालन आख्या में दिए गए निर्देशों को पूर्ण करते हुए अवैध शराब की तस्करी को पकड़ते हुए आबकारी राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिए। पेट्रोल पंप, राइस मिल, शराब की दुकानों, गैस एजेंसियों पर औचक निरीक्षण करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं डीएम ने एसडीएम को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें। इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने सभी एसडीएम व एक्सईएन को पुलिस के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी करने का निर्देश दिए। सभी तहसीलों के आरके वसूली के साथ-साथ, विद्युत व राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के 10 बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, एसडीएम भदोही भान सिंह, एसडीएम औराई बरखा सिंह, समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, खनन अधिकारी, समस्त एक्सईएन, ईओ व संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।