घोसी क्षेत्र के पीड़वल गाव निवासी एस एस बी के जवान की पार्थिव शरीर गाव में पहुँचने पर मचा कोहराम। श्रममंत्री अनिलराजभर ने दोहरिघाट मुक्तिधाम पहुँच कर अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के पीड़वल गाव निवासी अखिलेश गुप्ता 11 वर्ष पूर्व एस एस बी में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे थे। इनकी पोस्टिंग सिक्कम में थी। वे अन्य जवानों के साथ ड्यूटी जा रहे थे। रास्ते में इन लोगों का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें अखिलेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को इनकी मौत हो गयी। एस एस बी के जवान रविवार को उनका पार्थिव शरीर जब लेकर जब गाव आये तो परिवार के साथ गाव के हर कोई गमगीन हो गयी। गाव मे एस एस बी के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर गार्ड ऑफ आनर दिया। वही गाव के राजमंगल यादव, मुकेश गुप्ता ग्राम प्रधान, रतन लाल गौड़, जीतू मद्धेशिया,आदि ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। पार्थिव शरीर दोहरीघाट मुक्तिधाम पहुँचने पर मंत्री अनिल राजभर एवं सीओ दिनेश दत्त मिश्रा, एसडीएम,उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजमंगल यादव,सुनील गुप्ता, अनिल,प्यारेलाल राजभर, एसडीएम, आदि उपस्थित रहे।मृतक अखिलेश गुप्ता की माता गीता, पत्नी अनुराधा, 6 वर्षीय पुत्र अभि का रोते रोते बुरा हाल रहा।