Mau news:घोसी कोतवाली पुलिस ने 36घण्टे में चोरी का किया पर्दाफाश

घोसी ।घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के समान के साथ गिरफ्तार तीन चोरी के आरोपी।

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव

घोसी। घोसीकोतवाली पुलिस ने 16दिसंबर को नगर से सटे चीनी मिल के पास स्थित एक दुकान में सेंध काटकर कीमती कैमरा,11हजारनगद सहीत एकलाख रुपए की हुईचोरी का36घण्टे के अन्दर पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को माल सहित बुधवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।
घोसी कोतवाली के उपनिरीक्षक ओमसिंह हमराही सिपाहियों के साथ गस्त के दौरान लाखीपुर मोड़ पर खड़े थे तभी मऊ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आते दिखे।जब पुलिस ने उनको रोका तो वे भागने लगे।पुलिस ने दौड़ाकर उनको पकड़ लिया।पूछताछ में उन्होंने ने अपना नाम विशाल पुत्र जोधा निवासी बनगावा, मो तालिब पुत्र इकबाल निवासी बड़ागांव तथा तीसरे ने अपना नाम सलमान पुत्र नजमुद्दीन निवासी बनगावा बताया।उनकी तलाशी लेने पर विशाल एवं मो तालिबान के पास से एक एक अदद तमंचा,कारतूस, नगद रु 600 बरामद होने के साथ तीनो के पास से बैग में रखे डिजिटल कैमरा,5बैट्री, चार्जर बरामद हुआ।कड़ाई करने पर तीनों ने बताया कि 16/17दिसंबर की रात्री घोसी चीनी मिल के पास से शारदा डिजिटल स्टूडियो से सेंध काटकर चोरी किये थे।इस सम्बंध में कोतवाल ने बताया कि बहरामपुर निवासी रामनारायण मौर्य की घोसी चीनी मिल के सामने उत्तर तरफ शारदा डिजिटल स्टूडियो में चोरी हुई थी।एसपी के निर्देश पर पर्दाफाश के लिए पुलिस लगी थी।बुधवार को एसआई ओमसिंह की टीम ने तीनों चोरों को माल सहित गिरफ्तार किया है।बताया कि गिरफ्तार हुए विशाल पर घोसी एवं दोहरीघाट थानों में 4 और मो तालिब पर घोसी एवं दोहरीघाट में 3,गुंडा में पाबंदी आदि मुकदमे दर्ज है।कोतवाली पुलिस ने तीनों को संबोधित धाराओ में न्यायालय को चालान कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button