Mumbai news:कुर्ला एल विभाग मनपा द्वारा अवैध नवनिर्माणो पर कारवाई न करने उपायुक्त हर्षद काले को तुरंत हटाने व तत्काल मनपा आयुक्त से मुलाकात करने के सबंध मे सिटीजन संस्था की महिला अध्यक्ष मिनाक्षीताई बोर्डे ने मनपा आयुक्त के गेट के केबिन के सामने फांसी लगाकर आत्मदहन करने का आयुक्त को लिखा पत्र
मुंबई/ अजय उपाध्याय
सिटीजन संस्था की महिला अध्यक्ष मिनाक्षीताई बोर्डे ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर शिकायत की है कि एल वार्ड मे अवैध निर्माण का सिलसिला जोरो मे सुरू है जिससे मनपा के राजस्व को करोडो रुपयो का हानी हो रही है और मनपा परिमंडल -5 के उपायुक्त के पास हमने कई बार लिखित मे शिकायत व पीजी मे बैठकर उक्त अवैध नवनिर्माणो की चर्चा की मगर हर्षद काले इस विषय के विरूद्ध अभी तक कोई ठोस कारवाई किये नही है।उन्होंने पत्र में लिखा है और बताया कि एल विभाग मनपा मे बडे पैमाने पर अवैध नवनिर्माणो का भ्रष्टाचार धडल्ले सुरू है और सहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर उक्त सभी अवैध नवनिर्माणो पर कारवाई करने मे नाकाम साबित हो रहे है और उक्त सभी बांधकामो की सूचना मनपा उपायुक्त हर्षद काले को दी गई थी मगर सुत्रो के हवाले से ज्ञात हुआ है की एल विभाग मनपा के कार्यकारी अभियंता नितीन कांबले के जरिये अवैध नवनिर्माणो का हिस्सा मनपा उपायुक्त को पहूचायी जाती है जिससे उपायुक्त कारवाई करने मे टालमटोल कर रहे है।
उन्होने आयुक्त से मांग की है कि उपायुक्त हर्षद काले को निलंबित करके एवं एल विभाग के सभी अधिकारियो का फेरबदल करने की भी आवश्यकता है।क्योकि एल विभाग मनपा कार्यक्षेत्र के सभी प्रभागो मे अवैध निर्माण में बढ़ावा हो रहा है
और एल वार्ड मे इससे पहले अवैध निर्माण के रिश्ववतखोरी के आरोप में चार अधिकारियो को निलंबित भी किया गया था, ।
उनका कहना है की एल विभाग मनपा मे इसी तरह से अवैध नवनिर्माणो का भ्रष्टाचार होता रहा और सिटीजन संस्था के अध्यक्ष सैय्यद मासुम अली और मैंने पत्रव्यवहार के जरिये मनपा को जागृत करने का काम किया है मगर मनपा अधिकारियो द्वारा उक्त विषयो की अनदेखी किया गया जिससे मजबून मुझे ऐसे कदम उठाने पड रहे है।