दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्य धारा में जोड़ने का सरकारी प्रयास सराहनीय: सुनील कुमार गुप्त

दिव्यांग बच्चों में छिपी अपार प्रतिभाओं को सवांर कर आगे बढ़ाने का किया जा था काम: खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार।  शिविर में 45 दिव्यांग छात्र छात्राओं को वितरित किया गया सुविधानुसार उपकरण

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ।घोसी के मझवारा मोड़ स्थित बीआरसी परिसर में गुरुवार को मेजरमेंट वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 45 दिव्यांग छात्र छात्राओं को उनकी सुविधानुसार उपकरण ट्राई साईकल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, कैलीपर, रोलेटर, श्रवण तंत्र, छड़ी आदि प्रदान किया गया।

शिविर का शुभारंभ भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त के दिव्यांग छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर श्री गुप्त ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुये कहाकि दिव्यांग छात्र छात्राओं को मुख्य धारा में जोड़कर समाज में आगे बढ़ाने का काम लगातार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कर सुंदर और आकर्षक शैक्षणिक परिवेश बनाने का सराहनीय कार्य किया है। सरकार के इन कार्यों की जितनी भी सराहना की जाये कम है। वर्तमान परिवेश में विद्यालयों में निपुण भारत योजना को सार्थक बनाने का प्रयास लगातार चल रहा है। इससे बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेद्र कुमार की सराहना करते हुये कहाकि शासन की योजनाओं को शत प्रतिशत लागू कर बेहतर कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समेकित शिक्षा पर विस्तृत चर्चा करते हुये कहाकि दिव्यांग बच्चों में छिपी हुई अपार प्रतिभाओं को सजा सवार कर मुख्य धारा से जोड़ते हुये आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

ऐसे छात्र छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय, मंडल उपाध्यक्ष अंबिका यादव, नागेंद्र मद्धेशिया उर्फ जीतू तथा स्पेशल एजुकेटर्स अरविंद श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, सुदर्शन कुमार, सुधाकर राय, राजकिशोर यादव, अवधेश यादव, राजेश वर्मा, राजेश फिजियोथेरेपिस्ट, परमहंस सिंह तथा दिव्यांग बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button