आजमगढ़:छठ पूजा देखकर घर वापस जा रही युवती का मंनचलो ने खींचा दुपट्टा,पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला आजमगढ़:अहरौला/थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने बुआ के घर आई युवती सोमवार की सुबह अहरौला के तमसा घाट पर छठ पूजा देखने गई थी जहां से वह वापस लौट रही थी गांव के ही सिवान के कुछ मनचलों द्वारा अभद्रता करते हुए युवती का दुपट्टा खींच दिया युवती ने अपने घर जाकर अपने बुआ और अपने फूफा से मामले की जानकारी दी जिस पर परिजन उलाहना देने के लिए मंनचलो के घर पहुंचे जहां परिजनों के साथ मारपीट भी की गई आरोप है कि शाम के वक्त पुनः युवती जब कही जा रही थी की मनचले उसी जगह पर मिले और उसके साथ छेड़छाड़ छेड़छाड़ करने लगे सोमवार को शाम में परिजन थाने पर पहुंचकर तहरीर भी दिए हैं वहीं मंगलवार को पुलिस के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है अगर मामला सही पाया जाता है तो मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।