मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक केतली लेकर पहुंचे

Congress MLA arrived in Madhya Pradesh Vidhan Sabha with a kettle

भोपाल,। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस का आक्रामक रुख जारी है और प्रदेश की समस्याओं पर विरोध जताने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. बेरोजगारी के मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस विधायक केतली लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे.मंगलवार को राज्य विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कांग्रेस ने राज्य में बेरोजगारों की संख्या करीब 26 लाख होने के बयान के बाद बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कई कांग्रेस विधायक हाथ में चश्मा लेकर विधानसभा पहुंचे और राज्य की बेरोजगारी की स्थिति का जिक्र किया.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, यही वजह है कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव का कहना है कि प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा हो रहा है, सरकार के रवैये से युवाओं में निराशा है क्योंकि सरकार ने दो लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. इस सरकार को बने एक साल बीत गया, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. राज्य के स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और पुलिस स्टेशनों में पुलिस जवान नहीं हैं. ये है राज्य की स्थिति.सरकार की ओर से मंगलवार को विधानसभा में पेश आंकड़ों में बताया गया है कि राज्य में बेरोजगारों की संख्या करीब 26 लाख है. पिछले पांच माह में बेरोजगारों की संख्या 35 हजार से अधिक बढ़ गयी है.मंगलवार को कांग्रेस ने राज्य की अर्थव्यवस्था को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन भी किया. विधायक कटोरा लेकर पहुंचे थे. राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनी के लिए नये-नये तरीके अपनाये जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button