बड़ी माता काली की प्रतिमा स्थापना हेतु निकाली गई भव्य कलश यात्रा

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोटवारी मार्ग के नगर के पंचमंदिर के समीप भव्य जीर्णोद्धार मंदिर में बड़ी माता काली की प्रतिमा स्थापित करने के लिए शनिवार की सुबह वृहद कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते मंदिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हो गई। कलश यात्रा का नेतृत्व कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र सिंह उर्फ ध्रुवजी, श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी, मंगल सिंह, सत्या सिंह, अविनाश सोनी, प्रवीण सिंह, विनय सिंह, भोला गुप्ता, लखन गुप्ता, शिवजी गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, रिंकू सिंह आदि कर रहे थे। कलश यात्रा काली मंदिर से प्रारंभ होकर भगत सिंह तिराहा, प्यारेलाल चौराहा, मुसफी तिराह आदि मार्गों से होते पुन: भव्य मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हो गई। इस दौरान मां काली के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान होता रहा। व नगर मां मयी हो गया 7सात जुलाई  को मंडप प्रवेश के बाद 12 जुलाई तक शतचंडी पाठ प्रतिदिन आयोजित होगा तथा 13 जुलाई में विधिवत मंत्रोचार के पश्चात माता काली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगा तथा 14 जुलाई को पूर्णाहूति एवं भव्य विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button