दिल्ली में आयोजित यूसीएमएएस की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बुरहानपुर की आराध्या पाटील ने 6 हज़ार बच्चों में हासिल किया दूसरा स्थान

Aaradhya Patil of Burhanpur secured second position among 6 thousand children in UCMAS international competition held in Delhi.

 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुरहानपुर का नाम किया रोशन

बुरहानपुर। कक्षा 6 वीं की छात्रा आराध्या गजेंद्र पाटील ने दिल्ली में आयोजित यूसीएमएएस मानसिक अंकगणित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के एफ ग्रुप में सेकंड रनर अप स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 33 से अधिक देशों और 6 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें आराध्या ने अपनी जबरदस्त मानसिक क्षमता का प्रदर्शन किया। मंगलवार को दिल्ली से बुरहानपुर लौटने पर आराध्या का स्वागत कर सभी ने शुभकामनाएं दी
राष्ट्रीय स्तर पर मिली उनकी यह उपलब्धि उनके समर्पण, मेहनत और मानसिक कौशल को दर्शाती है। कु. आराध्य ने बताया कि इस एग्जाम के लिए वह चार माह से कड़ी मेहनत कर रही थी। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, अग्रवाल कोचिंग बुरहानपुर के शिक्षकों को दिया।

माता-पिता सहित जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

इस शानदार उपलब्धि पर आराध्या के पिता गजेंद्र पाटील, माता प्रियंका पाटील सहित जनप्रतिनिधियों ने बिटिया की सफलता की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button