वरिष्ठ योग प्रशिक्षक जगदीश, विकास सहित राज यादव को किया गया सम्मानित

Senior yoga instructor Jagdish, Raj Yadav along with Vikas were felicitated

जौनपुर:भारत स्वाभिमान न्यास जौनपुर के तत्वावधान में जिला प्रभारी शशिभूषण द्वारा सिपाह में शीतकालीन बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जनपद के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक डॉ. राज योगी, जगदीश योगी एवम विकास योगी को जैकेट देकर सम्मानित करते हुए भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण जी ने कहा की जनपद के कोने कोने में जाकर निस्वार्थ योग की अलख जगा रहे योग प्रशिक्षक जिनका उद्देश्य केवल समूचे समाज के लोग स्वस्थ और खुशहाल रखना ऐसे योग प्रशिक्षको के मैं उज्ज्वल की शुभकामनाएं देता हूं तथा इनकी कार्य कुशलता को देखते हुए इनको शीतकालीन सत्र में जैकेट देकर सम्मानित कर रहा हूँ।

हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि हमारे योग प्रशिक्षक ऐसे ही समाज के लोगो को योग के माध्यम से स्वस्थ और खुशहाल रखने का कार्य करते रहेंगे।बैठक में उपस्थित योग प्रशिक्षक राज यादव ने कहा कि हम योग के माध्यम से अपने आप को स्वस्थ और खुशहाल रखे सकते है इसलिए हमें नियमित रूप से योग तथा प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button