एक्शन में आए आजमगढ़ एसपी हेमराज मीना, उप निरीक्षक निलंबित,सलूट मारना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी,देखें वीडियो

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की कार्रवाई से पुलिस मोहकमें मचा हड़कंप, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने उपनिरीक्षक पवई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,इस संबंध में आपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 4 दिसंबर को हुए एक घटना के मामले में थाना पवई के अंतर्गत सरायपुर गांव के गगन यादव जो परिजनों से मिलने गए थे, उसमें शांति व्यवस्था के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी,

जिसमें सब इंस्पेक्टर द्वारा सलूट किया गया,जो उनके कर्तव्य और प्रोटोकॉल के नियम के अनुरूप नहीं है, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस सूचना का संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को निलंबित कर दिया गया और उनके विरुद्ध जांच की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की कार्रवाई से पुलिस मोहन में में हड़कंप मचा हुआ है,

Related Articles

Back to top button