हाय रे! जमाना, नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक हुआ फरार, मुकदमा दर्ज

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

 

सुहवल। शिक्षक-छात्र के रिश्ते को दागदार करने का फिर से एक मामला सामने आया है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी अपनी 11वीं की नाबालिग छात्रा को उसके ही कोचिंग के संचालक व शिक्षक ने भगा लिया। जिसके बाद से परिजन दोनों को ढूंढ रहे हैं और अंत में थाने में शिकायत की। एक गांव निवासिनी 17 साल की छात्रा 11वीं की छात्रा है और वो गांव में ही कोचिंग में पढ़ती थी। इस बीच किशोरी व उसके शिक्षक के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और दोनों ने भागने का निर्णय ले लिया। जिसके बाद रोज तरह सुबह में छात्रा कोचिंग जाने के लिए कहकर घर से निकली लेकिन कोचिंग जाने की बजाय वो शिक्षक के साथ फरार हो गई। जब समय खत्म होने के बाद भी वो घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढने लगे और कोचिंग पर पहुंचे लेकिन वहां ताला लटका था तो वो शिक्षक के घर गए। वहां भी उसका कोई पता न चलने पर उनका माथा ठनका। जब वो कहीं नहीं मिला तो उनको यकीन हो गया शिक्षक ही उसे लेकर फरार हो गया है। जिसके बाद अपनी तरफ से काफी तलाश और न मिलने पर थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button