नैशनल लोक अदालत उद्धघाटन अवसर पर मामलों का किया गया निराकरण
Cases resolved on the occasion of the inauguration of the National Lok Adalat
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट
नेशनल लोक अदालत दिनांक 14/12/24 को उद्धघाटन अवसर पर प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश असिता श्रीवास्तव एवम अजय कुमार यदु साहब जिला वैदिक सेवा न्यायाधीश तिवारी साहब अन्य न्यायाधीश गण , पक्षकार गण से अध्यक्ष यूनुस पटेल साहब एवं अधिवक्ता सैय्यद और साथी इमरान अली, पक्षकार के बीच सफल मधियास्ता कर मामलो का निराकरण कर मामलों का बहुत अच्छे तरह से निपटारा किया गया