एक दिवसीय रोजगार मेला 21 जून को
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई बलिया के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आईटीआई परिसर रामपुर में 21 जून को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में सुप्रसिद्ध कम्पनी स्पेक्ट्रम टालेन्ट मैनेजमेंट के तहत सोगेफी इंजन सीस्टम इण्डिया प्राoलि० गुड़गाव, हरियाणा तथा कैलिफोनिक्स टेक एण्ड मैनुफैक्रिंग प्रा०लि0 नोएडा इत्यादि प्रतिभाग कर रही है। योग्यता- 10 वी, 12वी, बीए, बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा पास रिक्तियो की सं० 200 उम्र-18 से 30 वर्ष वेतन- कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार 13 हजार रूपये- 15500/ रूपये मिलेगा, कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। इच्छुक छात्र/ छात्राएं 10 वी 12वी बीए, बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा पास हैं, रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराकर अपने समस्त बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं समस्त योग्यता की छायाप्रति दो फोटो के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं