सिगरेट पिलाने से नकारने के बाद दोस्त पर जानलेवा हमला
A friend was attacked after refusing to smoke
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी एस.टी.बस डिपो के पास सिगरेट पिलाने को लेकर दो दोस्तों मे विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गये। पहले विवाद हुआ फिर तूं तूं मैं मैं हुआ फिर चाकू मारकर अपने ही दोस्त मोहसिन महबूब खान को गंभीर रूपसे घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, निजामपुरा के रहने वाला मोहसिन महबूब खान एस.टी. बस डिपो के पास पान पट्टी पर सिगरेट पी रहा था। तभी उसके परिचित आदिल मकबूल शेख और शहेबाज वहां पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे। जब मोहसिन ने सिगरेट देने से मना किया, तो आदिल और
शहेबाज दोनो नाराज हो गए और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, और गुस्से में आकर एक आरोपी ने चाकू निकालकर मोहसिन पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।शांतिनगर पुलिस ने आदिल मकबूल शेख और शहेबाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं १०९, ११५(२), ३५२ और ३(५) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, और उनकी तलाश जारी है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) जाधव कर रहे हैं।इस घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है, और पुलिस ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।