उ.प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया जिला जेल व जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम में शामिल होकर मनाया कन्या जन्मोत्सव

भदोही। उ.प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाह ने शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिला कारागार व जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान उ.प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय प्रथम मिल्कीपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। जहां पर उनके द्वारा 11 बच्चियों के नाम केक काटकर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम को मनाया। उन्होंने उन बेटियों के अभिभावकों को मिठाई और बेबी किट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उसके बाद श्रीमती कुशवाहा जिला कारागार, जिला अस्पताल, कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज, आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उ.प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्य जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित अन्नप्राशन गोद भराई कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से राजकुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता, गोपाल कृष्ण यादव, कुणाल गुप्ता एवं आंगनबाड़ी आदि उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button