सुल्तानपुर सराफा लूट कांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर आजमगढ़ में किया आत्मसमर्पण
आजमगढ़/सुल्तानपुर: भरतीपुर सराफा लूटकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर ने आजमगढ़ में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया है। गोसाईंगंज पुलिस आरोपी को वारंट बी के जरिए आजमगढ़ से लाकर सुल्तानपुर कोर्ट में पेश करने की कोशिश कर रही है। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस आरोपी की रिमांड की मांग करेगी। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर निवासी सुरेश चंद्र सोनी पुत्र जय जयराम सोनी की सुदनापुर बाजार में सुरेश ज्वैलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। छह नवंबर की शाम वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। भरतीपुर के पास कार सवार चार बदमाशों ने आभूषण से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले। इधर विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायी के सिर पर बट से हमला कर घायल कर दिया. घटना के 14वें दिन तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी धीरेंद्र वर्मा, तत्कालीन द्वारिकागंज चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ खरसोंमा अंडरपास के पास घेराबंदी कर मिर्जा अरबाज उर्फ डॉक्टर पुत्र मिर्जा असद को गिरफ्तार कर लिया. शाकिब नाई पुत्र अब्दुल वफा निवासी मुस्लिमपट्टी निजामाबाद आजमगढ़, तौसीफ पुत्र मोतिन अजीजपुर गोसाईंगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साढ़े तीन किलो चांदी, 45 ग्राम सोना, एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक कार बरामद कर घटना का खुलासा किया. पुलिस घटना के मुख्य सरगना मैनुद्दीन उर्फ मिस्टर की तलाश कर रही थी. नौ दिसंबर को डकैती का मास्टरमाइंड मैनुद्दीन उर्फ मिस्टर पुत्र हफीजुल्लाह निवासी आजमगढ़ ने गैंगस्टर के मामले में सरेंडर कर दिया था और वह आजमगढ़ जेल चला गया था। गोसाईंगंज पुलिस आरोपी को वारंट बी के जरिए सुल्तानपुर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। क्राइम इंस्पेक्टर-जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि वारंट बी का आदेश अभी नहीं मिला है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी.