आजमगढ़।छिटफुट झड़प के बीच 67 फिसदी से अधिक वोटिंग के साथ संपन्न हुआ महराजगंज मे मतदान

रिपोर्ट:कमला कांच शुक्ला

महाराजगंज/आजमगढ़:उत्तर प्रदेश नगर निकाय के अंतिम चरण का मतदान छिटफुट झड़प के बीच सम्पन हुआ |बतादें कि महराजगंज नगर पंचायत के 11 वार्डों के सभासद और अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया अपने निर्धारित समय 7:00 बजे से शुरू हुआ | मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतार बद्ध हो मतदान के लिए आना शुरू कर दिए थे | सभी मतदान केंद्रों पर जहाँ पुलिस की पूरी तैयारी देखने को मिली तो वहीँ सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट सभी मतदान केंद्र मे भ्रमणशील रहे |सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी व क्यू आर टी दस्ता शांतिपूर्ण मतदान कराता दिखा | के दौरान समर्थकों और प्रत्याशियों मे छिटफुट कहासूनी भी हुई परन्तु सुरक्षा दस्ता पटाक्षेप कर शांतिपूर्ण मतदान मे कराने मे सफल रही | छिटफुट झड़प की सूचना पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सगड़ी, एडिशनल पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सगड़ी मौके पर पहुंचे और बूथों का निरिक्षण किया तथा कस्बे मे पैदल मार्च भी किया |जोनल मजिस्ट्रेट के अनुसार महराजगंज मे कुल लगभग 67 फिसदी से अधिक मतदान हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button