मुजफ्फरनगर पुलिस एनकाउंटर में 25 हज़ार का इनामी डकैत ढेर,हत्या के 20 केस में था फरार
In Muzaffarnagar police encounter, 25 thousand reward was killed by dacoits, 20 were absconding in the case of murder.
मुजफ्फरनगर: जिले में मंगलवार शाम करीब 4 बजे पुलिस ने 25 हजार के इनामी डकैत अजय वीर को मार गिराया.वह उसकी मौके पर ही मौत हो गई,आरोपी जानसठ थाना क्षेत्र के गांव बसाइच का रहने वाला था। आरोपी के खिलाफ 20 मामले दर्ज थे. पुलिस ने आरोपी अजय के पास से विदेशी पिस्टल, कारतूस और नकदी बरामद की है. बदमाश अजय विनोद गाडरी गैंग के लिए काम करता था. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि अजय वीर अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. फिर पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की.
शाम करीब चार बजे पुलिस ने उसे बाइक पर देखा तो रोकने का प्रयास किया। इसके बाद अजय ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वह मौके पर मर गया। 2009 में बदमाश अजय वीर पहली बार मुजफ्फरनगर के जानसठ थाने में जेल गया था. इसके बाद 2013 में डकैती और हत्या के आरोप में उसे जेल हुई थी. उसके खिलाफ कोतवाली नई मंडी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वह डकैती के 4 मामलों में फरार था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख की मेड इन जर्मन पिस्टल लुकर (9 एमएम) बरामद की। उसके बैग में 30 हजार नकद, सोने-चांदी के आभूषण भी मिले. इस मामले में एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुठभेड़ हुई है. इस दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश अजय वीर उर्फ अजय की मौत हो गई. चार लोग घायल हो गए और आठ लोग पकड़े गए. पुलिस को सूचना मिली कि आज शाम तीन बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।