न्याय चला निर्धन के द्वार – जनपद न्यायाधीश। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

देवरिया।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया देवेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर दीवानी न्यायालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि यह प्रचार वाहन लोक अदालत की सफलता में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत सुलह समझौते का सशक्त माध्यम है, जिसके लिए आमजनमानस अपने सुलहनीय वादों को निस्तारित करवा सकते हैं। वहीं छोटे फौजदारी मामलों में अपने जुर्म स्वीकार करके अपना वाद समाप्त करा सकते हैं। “न्याय चला निर्धन के द्वार” के उद्देश्य को अपनाकर प्रचार वाहन के द्वारा गरीबों को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने के साथ-साथ विधिक जानकारी दी जा रही है और राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त न्यायिक अधिकारी व संबंधित विभाग से एक साथ आगे आने का आह्वान किया। सचिव ने कहा कि प्रचार वाहन के द्वारा आमजनमानस को अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कर उन्हें निस्तारित करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन द्वारा मुख्यालय देवरिया से होकर सोनुघाट, खुखुन्दु, सलेमपुर, तथा भाटपार रानी तहसील सहित संबंधित क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया गया। प्रचार वाहन भाटपार रानी तहसील पहुंचने पर तहसीलदार भाटपार रानी, पीठासीन अधिकारी, ग्राम न्यायालय द्वारा उसका स्वागत किया गया और पुनः प्रचार हेतु रवाना किया गया।

सचिव ने कहा कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामले, राजस्व एवं सिविल वाद, तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छाया नैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमवीर सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिराम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मृदांशु कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगन्नाथ, सिविल जज (सीडी) विवेक कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी, तथा अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लीगल डिफेंस काउंसिल, बैंक कर्मी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button