शहीदों की स्मृति में नवनिर्मित बलिदान स्मारक हुआ अनावरण

स्टेशन हेड क्वार्टर कर्नल, डीएम व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया अनावरण एवं माल्यार्पण

भदोही। शहीद सैनिक सीमैन रमाशंकर दीक्षित,
आईएनएस खुकरी का 53वीं पुण्यतिथि एवं शहीद सैनिक नायक रविशंकर त्रिपाठी की स्मृति में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में सोमवार को नवर्निमित बलिदान स्मारक का अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान स्टेशन हेडक्वाटर वाराणसी एवं प्रयागराज से सेना के कर्नल केएम सिंह 95 मैदानी तोपखाना के सैनिक, 39 जीटीसी वाराणसी के सैनिक, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, डीएम विशाल सिंह एवं जनपद के समस्त पूर्व सैनिक व विधवाओं आदि ने किया। अवकाश प्राप्त कर्नल विनोद गुप्ता जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने इस उपलक्ष्य में जिला समक्ष पूर्व सैनिक को आईएनएस खुकरी के 1971 के योगदान की जानकारी दी। जिसे पाकिस्तानी पनडु्ब्बी की कार्रवाई से नौसेना ने खो दिया। सीमैन रमाशंकर दीक्षित इसी जहाज पर तैनात थे। उनके बलिदान के वक्त उनकी पत्नी की उम्र सिर्फ 16/17 साल की थी। सभी कठिनाइयों को झेलते उन्होंने आगे की पढाई जारी रखी और स्नातक वाराणसी से किया। उन्होंने स्व.रविशंकर त्रिपाठी के 19 अक्टूबर 2014 के आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का विवरण दिया। उन्होने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। नायक रविशंकर त्रिपाठी 76 मैदानी तोपखाना में तब जम्मू एंड कश्मीर में तैनात थे। सैनिक कल्याण अधिकारी ने‌ 39 जीटीसी टैनिंग सेंटर के कमांडर ब्रिगेडियर अनिरबान दत्ता (एसएम) एवं 76 मैदान तोपखाना के कमान अधिकारी कर्नल देवेश पाठक का उनके अनुपस्थिति में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button