नगर पालिका परिषद में की गई शोकसभा
भदोही। नगर पालिका परिषद के प्रांगण में सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद के स्थाई सफाईकर्मी कमाललाल पुत्र स्व.मुन्नालाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर गतत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वहीं शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने के लिए ईश्वर से कामना की गई। शोकसभा कर एक दिन के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार, अवर अभियंता जल रवि विश्वकर्मा, कर अधीक्षक अशोक कुमार सहित नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।