माकपा के वरिष्ठ नेता श्रीराम सरोज का निधन

Senior CPI(M) leader Shriram Saroj passed away

भदोही। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के विरुद्ध नेता श्रीराम सरोज का बीमारी के कारण 98 वर्ष की अवस्था में सोमवार को निधन हो गया। उनका वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली। स्व.श्रीराम सरोज लंबे समय से माकपा से जुड़े रहे और पार्टी के विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। वें सालिमपुर के रहने वाले थे। जो दो बार गंगापुर के प्रधान भी रह चुके हैं। उनके निधन की खबर सुन पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। नेताओं ने पार्टी के झंडे में लपेट कर लाल सलामी देते हुए उनको अंतिम विदाई दी।

इस मौके पर इंद्रदेव पाल, जगन्नाथ मौर्य, भानसिंह मौर्य, ज्ञानप्रकाश प्रजापति, बेचू बिंद, राधेश्याम व घनश्याम आदि प्रमुख रूप से पार्टी के नेता मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button