पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद के समस्त थानों के महिला बीट आरक्षियों की मीटिंग ली गयी व दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश
Superintendent of Police Sonbhadra held a meeting of women beat guards of all police stations in the district and gave necessary guidelines.
जिला संवाददाता – सोनभद्र
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दिनांक 09 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के अध्यक्षता में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों के महिला बीट आरक्षियों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग में व्यक्तिगत रूप से समस्त महिला बीट आरक्षियों से उनके कार्यों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा महिला बीट आरक्षियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने बीट में जाकर जन चौपाल लगाये व स्कूलो/कालेजों में पहुंचकर छात्र एवं छात्राओं से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलायें व उनकी समस्याओं को सुन कर निराकरण करायें तथा अपने-अपने बीट की पीड़िता एवं महिलाओं/बालिकाओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनायें और प्राप्त उनके समस्याओं को निस्तारित करें। ग्रामीण/कस्बे के महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके आस-पास के क्षेत्रों में उन पर छेड़खानी व कमेंट पास करने वाले जगहों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करायें व थाना स्थानीय पर 03 साल से अधिक लम्बित मुकदमों में पीड़िता से मुलाकात करके उनकी काउंसलिंग करें, साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करें।